Breaking NewsRewa

Rewa news संभागीय अधिकारी बैठक के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें – श्री कंसोटिया

विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संभाग स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही हैं। रीवा संभाग के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव एसीएस वन जेएस कंसोटिया ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संभागीय बैठक के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। श्री कंसोटिया ने कहा कि संभागीय कमिश्नर बैठक के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं। सभी संभागीय अधिकारी अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही कर कमिश्नर को प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में शासन स्तर के मामलों के लिए पृथक से कार्यवाही की जा रही है। संभागीय बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी।

सांसदगणों, विधायकगणों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद रखकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जन समस्याओं के संबंध में उनसे प्राप्त सुझावों पर तत्परता से कार्यवाही करें। विभिन्न परियोजनाओं में वन विभाग से स्वीकृति के प्रस्ताव संबंधित अधिकारी ऑनलाइन दर्ज करा दें। मुख्य वन संरक्षक रीवा वन विभाग से जुड़े सभी मुद्दों में समन्वय से कार्यवाही कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में विभागवार बिन्दुओं की जानकारी देते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में कई महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति किया जाना आवश्यक है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। संभाग में मैहर और मऊगंज दो नए जिले गठित हुए हैं। इन जिलों में सभी विभागों के पदों की स्वीकृति किया जाना आवश्यक है।

कमिश्नर ने बताया कि गोविंदगढ़ से हनुमना सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। सिंगरौली जिले में सरई में बाईपास रोड का निर्माण भी तैयार कर लिया गया है। सीधी से सिंगरौली के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है। इसमें गोपद पुल में एक ओर स्लैब ढालने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। जल संसाधन विभाग से संबंधित मुद्दों में सिंगरौली जिले के बेलदरा बांध का निर्माण कार्य मंजूर हो गया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp