Rewa

Rewa news ठग शशी कुमार पाण्डेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन देने बाद भी जवा पुलिस नही कर रही कार्यवाही।

रीवा जिले के जवा थाना से है जहा पर फरियादी शिक्षक रामजी अहिरवार ने नौकरी देने के एवज में पैसे की ठगी करने की शिकायत का आवेदन 05/10/24 को जवा थाने में दिया था लेकिन जवा पुलिस के द्वारा आज तक न ही कोई जाँच की गई न ही कोई कार्यवाही की गई।

जिस बजह से फरियादी थाने का चक्कर लगा रहा है और जब भी फरियादी रामजी अहिरवार जवा थाने जाता है तो प्रधान आरक्षिका और कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा हमेशा ठग करने वाले शशि कुमार पांडेय बचाव करते रहते है ऐसा फरियादी ने जवा पुलिस पर आरोप लगाए है।

आपको बता दे कि इस वक़्त जवा थाने में गरीबो,असहायों की आवाज नही सुनी जा रही है आये दिन कोई न कोई शिकायत आती है।
बात सुनी जाती है तो सिर्फ खनिज माफियाओं,अवैध परिवहन कर्ताओं और शराब माफियाओं की ऐसा क्षेत्रीय लोगो का कहना है।

वही फरियादी रामजी अहिरवार ने बताया कि शशीकुमार पाण्डेय पिता सिद्धशरण पाण्डेय ग्राम नगमां थाना जवा जिला रीवा मध्यप्रदेश जो संतोष पाण्डेय पोस्ट मास्टर हेड आफिस रीवा बनकर पोस्टमैन का फार्म भरने एवं रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में बात कर 12200 अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।

बाद में जब पता बता कि वो व्यक्ति संतोष पाण्डेय नही है बल्कि शशि कुमार पाण्डेय है। जिसके मोबाइल नंबर में जब भी बात करो तो संतोष पांडेय ही लिख कर आता था इसी बजह से पैसे मांगने पर डाल दिया गया था। जिसके कार्यवाही हेतु जवा थाने में आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp