Rewa news मनिकवार बाजार से शराब दुकान हटाने की उठी मांग , व्यापारियों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

Rewa news जिले के जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम मनिकवार के मुख्य स्टैण्ड व बाजार में संचालित शराब की दुकान को हटाने के लिए सरपंच, ग्रामीणजन व व्यापारियों ने सामूहिक रूप से जिला कलेक्टर को आवेदन सौंपते हुए मांग किया कि मनिकवार बाजार में संचालित शराब की दुकान को मुख्य बाजार से हटाया जाय।
मनिकवार सरपंच ग्रामीणजन व व्यापारियों ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा कि मनिकवार बाजार में शराब दुकान होने से विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , आए दिन शराबियों का ताण्डव बीच बाजार होता है , विद्यालय जाने बाले छात्र/छात्राएं डरे सहमें रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि बाजार में निवासरत व्यापारियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , शराब के नशे में धुत्त शराबियों द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया जाता है जिससे व्यापारियों के घर में रह रही महिलाओं/लड़कियों व बच्चों को भी शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में आने वाले खरीदारों के साथ भी कई बार घटनाएं घटित हो चुकी है हैं।
