Breaking NewsRewaState

Rewa news देहात लोकरंग पर्व 2024 विश्व रंगमंच दिवस पर पंचलाइट का मंचन।

रावेन्द्र प्रताप सिंह शिक्षा सांस्कृतिक समिति द्वारा “देहात लोक रंगपर्व” का आयोजन “विश्व रंगमंच दिवस” 27 मार्च के अवसर पर पत्रकार भवन, कला मंदिर में दोपहर 2:00 बजे से हुआ। विश्व रंगमंच दिवस को यूनेस्को द्वारा अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संस्थान के सहयोग से कलाकारों और जनता के लिए निर्धारित किया गया है।

कलाकार अपनी नाट्य प्रस्तुतियों लोक कलाओं की प्रस्तुतियां करते हैं इसी क्रम में मण्डप आर्ट रीवा, रंग अनुभव रीवा, आर्ट पॉइंट रीवा के संयुक्त तत्वाधान में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माता सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। द्वीप प्रज्वलन के कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. राजमणि तिवारी, कुंवर सुधीर सिंह, रंगकर्मी विनोद मिश्रा एवं संस्था की अध्यक्ष उर्मिला सिंह उपस्थित रहे।

पूर्वरंग की प्रस्तुति  विंध्य लोकगीत एवम भजनों की सांगीतिक प्रस्तुति यशो शास्त्री ग्राम भलुहा एवम साथियों द्वारा हुई। इनमें प्रभु राम आराधना, हनुमान आराधना और फागोत्सव के अनुरूप होली गीत मुख्य रहे। शांभवी श्रीवास्तव द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति और आराध्या सिंह ने राधा कृष्ण रास नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp