Rewa news सदैव हिन्दू विरोधी रही है कांग्रेस पार्टी : जेपी नड्डा
रीवा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी व सांसद जनार्दन मिश्रा के पक्ष में आयोजित एसएएफ ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से हिन्दू विरोधी रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तो भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाये। तो वहीं डीएमके पार्टी के एक नेता ने तो सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर डाली। हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं क्योंकि हम उस पार्टी के सदस्य हैं जिस पार्टी के नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।
मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा और संस्कृति को पूरी तरह बदल दी। ये चुनाव सिर्फ हमारे प्रत्याशियों को जिताने का चुनाव नहीं है बल्कि यह चुनाव हमारे प्रत्याशियों के माध्यम से विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है और इसीलिए हमें एक मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार चाहिए।
जनता ने 2019 में ईवीएम का बटन दबाकर एक बहुत महत्वपूर्ण फैसला किया था जिससे कि एक स्थिर सरकार बनी और स्थिर सरकार से यह फर्क आया कि जो हम 1951 से नारा लगाते थे कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे और उसे 6 अगस्त 2019 को संसद में आपके द्वारा चुने गए भाजपा के इन्हीं सांसदों ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 1989 में पालमपुर में राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त करने का प्रण लिया था, 22 जनवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा 10 दिन के कठिन अनुष्ठान के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर के अंदर प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।