Rewa news कमिश्नर का एक्शन: भ्रामक जानकारी देकर प्रमाण पत्र लेना जनपद सीईओ को पड़ा भारी कमिश्नर ने गिराई निलंबन की गाज

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद पंचायत त्योंथर के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को कमिश्नर ने कर दिया निलंबित जिला प्रशासन को दी थी भ्रामक जानकारी और प्राप्त किया था प्रमाण पत्र भ्रामक जानकारी देकर प्रमाण पत्र लेना जनपद सीईओ को पड़ा भारी कमिश्नर ने गिराई निलंबन की गाज मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर के पत्र पर कमिश्नर ने की कार्रवाई ।
मुख्यमंत्री के एक्शन के बाद पूरे मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है आपको बता दे की मयंक की मौत के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रीवा संभाग कमिश्नर ने जनपद पंचायत त्योंथर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पर निलंबन की गाज गिरा दी है। क्रमांक 68 /6/वि./विभा. जांच/ 2024 :: कलेक्टर जिला रीवा के पत्र क्रमांक 1532 दिनांक 14.04.2024 द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि म.प्र. पंचायतराज संचालनालय भोपाल के पत्र क्रमांक 25444 भोपाल दिनांक 13.10.2023 एवं पत्र क्रमांक 1841 भोपाल दिनांक 09.02.2024 द्वारा अनुपयोगी एवं खुले नलकूप बोरवेल / ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोके जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये ।
उक्त निर्देश के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा पत्र क्रमांक 6071 दिनांक 16.10.2023 एवं पत्र क्रमांक 1024 दिनांक 07.03.2024 से, जिला अंतर्गत ऐसे अनुपयोगी / खुले नलकूप बोरवेल / ट्यूबवेल को तत्काल बंद कराने एवं निर्देशों पालन कराते हुए तदाशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देश जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये ।
निर्देशों के अनुक्रम में श्री राहुल पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जनपद पंचायत त्योंथर द्वारा अपने क्षेत्र की समस्त 97 ग्राम पंचायतों में उक्त निर्देशों का पालन कराए जाने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय को दिनांक 19.10.2023 को प्रस्तुत किया गया ।