Rewa news कमिश्नर ने एसडीएम हुजूर न्यायालय का किया निरीक्षण
Rewa news . संभाग के सभी जिलों में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने एसडीएम हुजूर न्यायालय का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारे तथा अभिलेखों में सुधार के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें।
प्रत्येक प्रकरण की फाइल और अभिलेख व्यवस्थित रखें। राजस्व प्रकरण में तर्कसंगत अभिलेख होने पर ही आपत्ति दर्ज करें। कम से कम पेशियों में प्रकरण निराकृत करने का प्रयास करें। संभागीय मुख्यालय की तहसील होने के कारण हुजूर तहसील में प्रकरणों की संख्या अधिक है। कमिश्नर ने विभिन्न कक्षों का भ्रमण करते हुए नामांतरण, सीमांकन, बंटवारे तथा अन्य राजस्व अभिलेखों की नस्तियों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने कहा कि एसडीएम लंबित राजस्व प्रकरणों में सात दिन की समय सीमा में पटवारियों से प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें। समय पर प्रतिवेदन न मिलने से बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। अभिलेखों में सुधार तथा किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी के लंबित सभी प्रकरणों का 31 अगस्त तक निराकरण कराएं।
एसडीएम और तहसीलदार ग्राम स्तरीय शिविरों तथा ग्राम सभाओं में अनिवार्य रूप से शामिल हों। निरीक्षण के समय उपस्थित कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले की विभिन्न तहसीलों में राजस्व महाअभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। निरीक्षण के समय उपस्थित एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने राजस्व प्रकरणों की जानकारी दी। निरीक्षण के समय उपायुक्त डीएस सिंह, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा निरीक्षण दल के सदस्य उपस्थित रहे।