Rewa news राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का समापन समारोह सम्पन्न

rewa news राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आज उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर का आयोजन पेंटियम पॉइंट टेक्निकल कॉलेज करहिया द्वारा गोद ग्राम हरदी में किया गया था, जिसमें स्वयंसेवकों ने विविध सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर समाज सेवा का संदेश दिया।शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, नशा मुक्ति रैली, योग प्रशिक्षण, और ग्रामवासियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप मेंअवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलगुरु डॉ. राजेंद्र कुमार कोड़रिया,अध्यक्षता अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुरेंद्र सिंह परिहार,विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बी एन त्रिपाठी,डॉ.सी एम तिवारी सहायक प्राध्यापक भौतिकी विभाग,डॉ अनुराग मिश्रा सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, एसके त्रिपाठी शैक्षणिक संचालक, डॉ. सीमा शुक्ला प्राचार्या पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज,डॉ.मोना तिवारी प्राचार्या पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट मुख्य रूप से उपस्थित रही।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। इस तरह के शिविर युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक संवेदनशीलता और राष्ट्रीय चेतना को विकसित करते हैं।”कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है। उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है।इस शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा और सेवा प्रदान करने की प्रेरणा ली है,उन्हें अपने जीवन भर न भूले और उनका सदुपयोग करें। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है। उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है।

शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा और सेवा प्रदान करने की प्रेरणा ली है,उन्हें अपने जीवन भर न भूले और उनका सदुपयोग करें।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक ने कार्यक्रम के सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में भी समाज सेवा के लिए प्रेरित रहने का संदेश दिया।स्वयंसेवकों से अपेक्षा जताई कि शिविर में सीखे गए अनुशासन का लाभ परिवार, समाज और राष्ट्र को मिले। अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को पुरस्कार वितरित किया गया इस शिविर में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के पुरुष इकाई के प्रभारी डॉ.राकेश तिवारी,महिला इकाई प्रभारी डॉ.सपना त्रिवेदी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक मनोज गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,डॉ सविता शुक्ला,डॉ अर्चना पटेल, गिरीश भाई पटेल, डॉ. कविता सिंह,नरेंद्र पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।