Rewa news जिले भर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता सेवा अभियान
Rewa news जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक समग्र स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता सेवा अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में आयेाजित बैठक में अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि स्वच्छता सेवा अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करें। सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों तथा कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। सभी कार्यालय प्रमुख 18 और 19 सितम्बर को अभियान चलाकर अपने कार्यालय परिसर तथा कार्यालय की साफ-सफाई एवं पुताई कराएं। कार्यालय के अनुपयोगी सामग्री का निष्पादन कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यालय को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी प्रयास करें। स्वच्छता सेवा अभियान के तहत 17 सितम्बर तथा 2 अक्टूबर को जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं सभी ग्राम पंचायतों में समग्र स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित कराएं। सभी सीएमओ स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शिविर लगाकर सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच कराएं। सफाई कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण प्रदान करें।
बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत फरहत जैव ने स्वच्छता सेवा अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की तैयारियों के लिए जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर ली गई है। विकासखण्ड स्तर पर सभी एसडीएम अभियान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दो स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य कराया जाएगा।
अभियान के दौरान स्वच्छता जागरूकता के लिए मैराथन दौड़, विशेष ग्राम सभा, महिला सभा, नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक कलेक्टर प्रपंज आर, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।