Rewa news सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाहियां जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 06 जुआरियो को पकड़ा, 13 जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही*

सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाहियां जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 06 जुआरियो को पकड़ा, 13 जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही*
*rewa news सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाहियां*
(1)रात्रिगस्त के दौरान पिस्टल, कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
(2)जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 06 जुआरियो को पकड़ा, 13 जुआ एक्ट के तहत की कार्यवाही*
रीवा।पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द सिंह राठौर द्वारा लोडेड पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस लेकर गंभीर बारदात की फिराक मे घूम रहे दो आरोपियो को किया गिरफ्तार ।
मामले के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी को गस्त के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दो लड़के अवैध रूप से लोडेड पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस लेकर निपनिया पुलिस के पास घूम रहे है जो गम्भीर घटना घटित करने के फिराक मे है ।जो मुखबिर सूचना पर गस्त पार्टी द्वारा दो लड़को को पकड़ा जाकर उनके कब्जे से लोडेड पिस्टल एवं 01 जिन्दा कारतूस को पकड़ा गया तथा उक्त लड़को का नाम पता पूछा गया जो एक ने अपने नाम इतिहास चौधरी पिता रामाश्रय चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामकुई थाना चोरहटा एवं एक राहुल रजक उर्फ राहुल रसिया पिता हरीश रजक उम्र 27 वर्ष निवासी रसिया मोहल्ला थाना सिविल लाईन का होना बताया पकड़े गये आरोपी मे राहुल रसिया आदतन अपराधी है जिसके विरुध्द शहर के सिविल लाईन ,अमहिया तथा तथा अऩ्य थानो मे दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द होना पाये गये। दोनो अरोपियो के कब्जे से लोडेड पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस जप्त कर अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द कर आऱोपियो को न्यायालय पेश किया गया जहा से दोनो आरोपियो को न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल रीवा मे दाखिल किया गया है ।
गिरफ्तार आऱोपी में इतिहास चौधरी पिता रामाश्रय चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी रामकुई थाना चोरहटा तथा राहुल रजक उर्फ राहुल रसिया पिता हरीश रजक उम्र 27 वर्ष निवासी रसिया मोहल्ला थाना सिविल लाईन बताया गया है।
*
जुआँ फड़ मे रेड कार्यवाही कर 06 जुआरियो को पकड़ा,
जप्त मसरुका- 52 तास के पत्ते एवं नगदी 10800 रु
पुलिस अधीक्षक रीवा श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द सिंह राठौर द्वारा जुआ की फड़ मे हार जीत की बाजी लगाने बाले जुआरियो के कब्जे से नगदी जप्त कर 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया ।

मामले का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है कि दिनांक 15/1/2024 को मुखबिर सूचना पर घोघर ईदगाह के सामने सोनू के घर के सामने रेड कार्यवाही कर 52 तास के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 06 जुआरीयो को पकडा गया जो नाम पता पूछने पर अपना नाम 1-अफजल खान उर्फ सोनू पिता शेर अली निवासी घोघर, 2-सलीम अंसारी पिता अजीमुद्दीन अंसारी निवासी चिकान टोला, 3- शकील खान पिता मो. अहमद खान निवासी घोघर, 4- मो. इकराम अंसारी पिता गुलाम अंसारी निवासी पचमठा घोघर, 5-महफूज खान पिता मंजूर खान निवासी निपनिया पटपरघाट 6- मो.आजाद पिता मो. हनीफ निवासी रिसालदार मस्जिद थाना सिटी कोतवाली रीवा का होना बताये जो आरोपीगणो से मौके पर तास के 52 पत्ते फड से 5950 रुपये पास से 4850 रुपये कुल नगदी 10800 रुपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली अरविन्द सिंह राठौर, प्र.आऱ. विनोद तिवारी, प्र.आर लेखराज सिंह, आर. कमलेन्द्र सिंह, आर, अश्वनी सिंह, आर, उपेश पाण्डेय, आऱ,अभिषेक सिंह, आर, सुधीर शुक्ला, आर, संजीत यादव, आर, जितेन्द्र सेन, आर, रवि पाण्डेय, सैनिक शिवम पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।