Rewa news किराया सूची चस्पा नहीं पाये जाने पर 14 बसो में की गई चालानीं कार्यवाही
रीवा परिवहन विभाग ने यात्री बसों पर किराया सूची को लेकर जाँच अभियान चलाया, जिसमें 14 यात्री बसों पर जांच के दौरान किराया सूची चस्पा नहीं पायी गई। इन बसों पर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा ने मोटरयान अधिनियम के अनुरूप चालानी कार्यवाही की।
इसके अलावा रीवा नये बस स्टैंड पर, प्रयागराज मार्ग पर और रीवा हनुमना मार्ग पर जाकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड ने बसों में किराया सूची चस्पा की साथ ही बसों में यात्रियों से ज़्यादा किराया न लिया जाय इस बात की समझाइस भी परिचालक को दी गई।
यह कार्यवाही कमिश्नर महोदय रिवा के आदेशानुशर आर टी ओ रीवा के निर्देशन पर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा की गई।जाँच में इसके अलावा प्रतिदिन स्कूल बस ऑटो रिक्शा, एवं मालयान पर भी जाच की जा रही है जिसमें अभी तक कुल 196 वाहनों को नियम विरुद्ध पाया गया जिसमें 219620 रुपये का राजस्व चालानी कार्यवाही से प्राप्त किया है। यात्री वाहनों पर लगातार परिवहन विभाग का जाँच अभियान जारी रहेगा।