Rewa news त्योंथर विधानसभा में किया भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष विभिन्न गांवों में जनसंपर्क

विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज ने त्योंथर विधानसभा के सरुई,बरहा,कुड़ी,पटहतकला,सूती,घटेहा, एवं सरई में भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के पक्ष में जनसपंर्क किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास और सबका-प्रयास’ का ध्येय पूर्ण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में आपका वोट आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के, भारत को भव्य और दिव्य बनाने के आह्वान को सिद्ध करेगा ।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पर सब को विश्वास है।भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीब, महिला, किसान और युवाओं के कल्याण के लिए प्रामाणिकता के साथ कार्य किया है, जिसका परिणाम आज धरातल पर दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से आप सबने सहभागिता की। आज यहाँ उमंग, उत्साह और ऊर्जा देखकर मेरा विश्वास और दृढ़ हो गया कि त्योंथर के मेरे सभी भाई-बहन भाजपा को वोट देकर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एवं रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा जी को तीसरी बार देशसेवा का मौका देने का मन बना चुके हैं।