रीवा से भोपाल चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में 9 फरवरी की रात गोली चलने के बाद सनसनी फैल गई,,, गोली कब चली और किसने चलाई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है,,,
आरपीएफ की सूचना पर जीआरपी थाना रीवा में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है,,, रीवा जीआरपीएफ थाना प्रभारी आर बी ठक्कर ने जानकारी देते हुए बताया की 9 फरवरी की रात कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से चलकर रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रीवा पहुंची थी जिसमें देर रात गोली चलने की घटना घटित हुई,,, सुचना मिलने के बाद जब तफ्तीश शुरू की गई तो ट्रेन की बोगी AC 1 बर्थ 19 में गोली चलने के सबूत मिले,,
,
रेलवे पुलिस को सीट में एक छेंद मिला जो गोली लगने का था,,, ट्रेन के उस डिब्बे की बारीकी से जाँच की गई साथ ही फोरेंसिक की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है,,, पुलिस द्वारा अब रेलवे से यात्रियों की जानकारी सहित अन्य दस्तावेज मांगा गया है जिसके बाद ही उक्त सीट पर सफर करने वाले यात्री सहित गोली चलने के कारणों का पता चल सकेगा। आईए सुनते हैं जीआरपी थाना प्रभारी ने क्या कुछ जानकारी दी