Rewa news लाखों रुपए के घर बेचकर मुकर गया बिल्डर प्रशासन के पास चक्कर लगाने को मजबूर स्थानीय

Rewa news आजकल बड़े-बड़े बिल्डर बिल्डिंग बनाकर घरों को फ्लैट को मनचाहे दामों पर बेचते हैं और उस समय वह तमाम शर्तें स्वीकार की जाती है जो उसे अपार्टमेंट को आकर्षक बना देती है लेकिन उसके बाद जब लोगों को उस बिल्डिंग यह पूरे कैंपस में कोई समस्या होती है तो बिल्डर और कंपनी दोनों ही किनारा करने लगते हैं ताजा मामला रीवा का है जहां निर्मल सिटी नाम की एक कॉलोनी बनाई गई जिसके फ्लैट बड़े दामों पर बेच भी दिए गए, लेकिन कॉलोनी के बनाने वाले बिल्डर ही अपने अनुबंध से पीछे हटने लगे और लोग परेशान होकर भटकने को मजबूर है
रीवा जिले के थाना चोरहटा थाना के पास एक कॉलोनी निर्मल सिटी का निर्माण किया गया जहां 100 से ज्यादा परिवार निवास करते हैं लोगों का कहना है कि उन्होंने घर 35 लाख से लेकर 80 लख रुपए तक लिए हैं जिसको लेते समय तमाम अनुबंध किए गए कहा गया कि तमाम सुविधाएं दी जाएगी सुविधाओं के नाम पर लोगों से ठगी की गई दरअसल कॉलोनी में क्लब हाउस बनाने के नाम पर 2 लाख से ज्यादा रुपए लोगों से लिए गए हैं लेकिन वह बनकर तैयार नहीं हुआ इसके अलावा बिल्डर भानु प्रताप सिंह के द्वारा कॉलोनी के ठीक बगल में एक नई कॉलोनी बनाई जा रही जिसके लिए रास्ता भी अंदर से दिया गया
जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं होते-होते बची है रहने वाले लोगों का कहना है कि कई बार मना किए जाने के बाद बिल्डर भानु प्रताप सिंह और बेटे प्रखर प्रताप सिंह के द्वारा कॉलोनी में लोगों के साथ मारपीट और महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई। इसके विरोध में आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग एकजुट होकर थाने पहुंच गए और अपनी शिकायत दर्ज कराई है लोगों को कहना है कि घर देते समय यह कहा गया था कि आपको पूरी निजात दी जाएगी लेकिन अब उसे भंग किया जा रहा है और विरोध करने पर गुंडागर्दी और मारपीट की जा रही है महिलाओं का कहना है कि हम प्रशासन के सामने गुहार लगा रहे हैं कि हमें न्याय दिया जाए
पुलिस इस पूरे मामले पर कार्यवाही की बात कह रही है पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को सुना जाएगा उसके बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकता है
