Rewa news बिहान हॉस्पिटल का कारनामा उजागर शुगर पेशेंट को लगाया हार्ड का इंजेक्शन मरीज की मौत लगाए गंभीर आरोप पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कर सकती है बड़ी कार्रवाई
खबर रीवा जिले से है जहां के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की बात करने का दावा करते हैं, लेकिन उनके वादे कितने कारगर साबित हो रहे हैं यह आप आए दिन देखते हैं ।संजय गांधी अस्पताल गांधी मेमोरियल सुपर स्पेशलिटी के साथ-साथ आधा सैकड़ा निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं, जो जमकर आम जनता का खून चूस रहे है। निजी नर्सिंग होम संचालक तो फिल्म गब्बर की स्टाइल में मरीजों के साथ लूट कर रहे हैं, आए दिन उनके ऊपर मनमानी फीस वसूलने और समय पर उपचार न करने के आरोप लगाते रहे है।
एक बार फिर बिहान हॉस्पिटल के संचालक पर गंभीर आरोप लगे है। दरअसल पीटीएस निवासी रामनरेश दुबे शुगर पेशेंट थे, अचानक उन्हें चक्कर आया तो परिजन बिहान हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां के चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि इन्हें कार्डियक अटैक है, जिसके चलते एक महंगा इंजेक्शन लगाना पड़ेगा ,मरीज की जान बचाने के लिए परिजनों ने तुरंत हामी भर दी ,और जैसे ही अस्पताल में इंजेक्शन लगा वह अचेत हो गए और बोलती बंद हो गई, इसके बाद गब्बर फिल्म की स्टाइल में डॉक्टर सिर्फ दवाइयां मंगवाते रहे और शीघ्र सुधार होने का वादा करते रहे लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ,
परिजन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाने की जिद भी की लेकिन उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि रिकवर हो रहा है और ठीक हो जाएंगे, 2 घंटे के अंदर जहां ₹3 लाख से ज्यादा का बिल बना दिया वहीं थोड़ी देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ,परिजनों ने बताया कि जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो निजी गुंडो को बुलाकर परिजनों को धमकाया भी गया, आपको बता दे की निजी नर्सिंग होमो की यह कोई पहली घटना नहीं है, कुछ समय पहले ही इसी अस्पताल में मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ था उस दौरान भी मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे, कुल मिलाकर निजी नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा मनमानी लूट की जा रही है और इन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है
, जिसके चलते इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती, हर व्यक्ति बेहतर इलाज के लिए या तो नागपुर जबलपुर,दिल्ली भागता है अगर मौका नहीं मिला तो रीवा के ही निजी अस्पतालों में भर्ती कराता है, लेकिन उन्हें सिर्फ ठगा जाता है और मरीजों की जान भी चली जाती है, फिलहाल पुलिस अब पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है पोस्टमार्टम के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रही है