Rewa news, शिक्षा को लेकर हुआ बड़ा बदलाव जानिए अब इन दो महाविद्यालयो को मिली ये बड़ी सौगात अब इस नाम जाना जाएगा
Rewa news, शिक्षा को लेकर हुआ बड़ा बदलाव जानिए अब इन दो महाविद्यालयो को मिली ये बड़ी सौगात अब इस नाम जाना जाएगा
रीवा और मऊगंज जिले से जहां रीवा जिले में अब मॉडल साइंस महाविद्यालय का नाम परिवर्तित होने बाला है अब उस महाविद्यालय का नाम पी एम उत्कृष्ट कालेज होने बाला है ।
आपको बता दें इसी के साथ मध्य प्रदेश का नया जिला मऊगंज में बने शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय को पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त हो चुका है इन दोनों जिला मऊगंज और रीवा की महाविद्यालय में नवीन अधोसंरचना विकास के लिए लगभग छ- छ करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत कर भी दी गई है इन दोनों जिलों के महाविद्यालय में 37- 37 शिक्षकों की नवीन पद भी स्वीकृत किए गए हैं
अभी मॉडल साइंस कालेज में केवल विज्ञान संकाय के छात्रों को ही प्रवेश मिल पाता था मगर अब पीएम उत्कृष्ट कॉलेज होने पर कला संकाय के छात्रों को भी प्रवेश मिल सकेगा जिसमें नया सत्र भी शुरू होंगे आपको बता दे कि महाविद्यालय में पहले से कला और विज्ञान संकाय हैं इन दोनों संकाय में 37 नवीन पद स्वीकृत कर शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी
इसके अतिरिक्त चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के पद भी स्वीकृत कर दिए गए हैं जिन्हें फिलहाल आउटसोर्स पर जारी किया जाएगा । शिक्षा को लेकर हूं यहां हुआ बड़ा बदलाव जानिए अब मिली क्या बड़ी सौगात ।