Breaking NewsRewa

Rewa news रीवा कलेक्टर से पहले एसपी विवेक सिंह सुन चुके है हाईकोर्ट की फटकार, बोले – पैरो में मेंहदी लगी थी क्या आपके

रीवा कलेक्टर से पहले एसपी विवेक सिंह सुन चुके है हाईकोर्ट की फटकार, बोले – पैरो में मेंहदी लगी थी क्या आपके

Rewa news सोशल मीडिया पर इन दिनों रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। जिसकी वजह है एमपी हाईकोर्ट के सीनियर जज विवेक अग्रवाल का कथन, जिसमे वह IAS प्रतिभा पाल पर काफी नाराज दिखे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। दरअसल, रीवा कलेक्टर अपने कार्य को लेकर पिछले कुछ वर्षो से सराखो पर है। लेकिन आलोचकों के लिए साल 2025 बड़ा मौका लेकर आया, बरहाल यह मामला तो अब शांत दिखा, लेकिन साल 2023 का एक और वीडियो सामने जिसमे पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नजर आए, जिसका वीडियो नीचे है

दरअसल, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के सीनियर जज जस्टिस विवेक अग्रवाल अपने जजमेंट और शख्स तेवर को लेकर जाने जाते हैं। वह छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारियों के हाथ पैर फूला देते है। हालाकि यह कार्य कि एक रूपरेखा है। दरअसल, 2023 का एक वीडियो सामने आया जिसमें पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पर जस्टिस विवेक अग्रवाल काफी नाराज दिखे और फटकार लगाई जिसका सामना एसपी विवके सिंह पहले ही कर चुके है।

साल 2023 का एक वीडियो सामने आया जिसमें वर्तमान रीवा पुलिस अधीक्षक (एसएसपी ) विवेक सिंह और जस्टिस विवेक अग्रवाल के बीच एक मामले को लेकर बातचीत हुई, जिसमे एसपी विवेक सिंह काफी शुष्क नजर आए, वही जस्टिस विवेक अग्रवाल ने उनसे कहा आपके पैरों में मेहंदी लगी थी, आप बयान दर्ज करवाने नहीं जा पाए क्या बयान दर्ज करने का यही तरीका है क्या जांच इसी तरह होती है, आम जनता को पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है, यही जनता की धारणा है। इस बीच एसपी ‘ सर सर मात्र ही बोल पाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp