खबर रीवा जिले से हैं जहां शराब पीने के लिए पैसा ना मिलने पर हत्या का आरोपी अभिषेक साकेत चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ करते हुए कि मारपीट जानकारी के मुताबिक बताते चलें कि राजेन्द्र सिह वैश्य पिता बी. एल. सिहं वैश्य उम्र 39 वर्ष निवासी बाला जी स्कूल के सामने रमेश सिहं के घर में किराये का मकान विध्यबिहार कालोनी पडरा ने बताया कि रीवा में मैं ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं, ट्रान्सपोर्ट नगर पडरा में मेरा कार्यालय भी है। ट्रांपोर्ट नगर पडरा में मेरा हाइवा वाहन रेत अनलोड करने आया हुआ था
वाहन अनलोड करने के बाद हाइवा चालक बालकृष्ण तिवारी पिता श्रीट्या शंकर तिवारी आफिस आये और शाम को मैं और ड्राइवर बालकृष्ण तिवारी दोनो लोग पीने का पानी का केन लेने अपनी मारूती आल्टो कार क्र. MP53CA4195 से शिव कंठ नगर जा रहे थे
जैसे ही रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तभी सामने से एक मोटर साइकल में सवार तीन व्यक्ति जिनमें कार्तिक पाण्डेय उर्फ बच्च, अभिषेक साकेत व एक अन्य व्यक्ति मेरी गाडी के सामने आकर अपनी मोटर साइकल खडी कर दिये जब मैने पुछा कि मोटर साइकल सामने क्यो खड़ी किये हो तब अभिषेक साकेत बोला कि होली में शराब के लिये पैसा नही दिये थे आज मुझे तुमसे पैसा चाहिये तब मैने कहा कि होली खत्म हो गयी है।