Rewa news आईजी के निर्देश पर सभी जिलों में हुई कार्रवाई,527 वारंटी गिरफ्तार, 534 अपराधियों को चेक किया

Rewa news रीवा. अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से मंगलवार रात संभाग के सभी जिलों में विशेष कॉबिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में वारंटियों को गिरफ्तार किया गया और आदतन अपराधियों, गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया।
रीवा संभाग में कुल 527 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 171 स्थायी वारंटी शामिल थे। रीवा जिले में सबसे ज्यादा 263 वारंटियों को पकड़ा गया। पुलिस ने देर रात नशा कारोबारियों, निगरानी बदमाशों और आदतन अपराधियों के घरों में दबिश दी। कुल 229 निगरानी और 314 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान अवैध शराब बेचते 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई की हकीकत
जिला गिरफ्तारी स्थायी निगरानी गुंडा
रीवा 182 81 0 0
सतना 41 52 97 208
सीधी 86 16 18 37
सिंगरौली 95 20 88 69
मऊगंज 21 02 00 00
मैहर 31 00 26 00
बदमाशों की करें निगरानी
आईजी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। कहा कि थाना क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधी, गुण्डा बदमाश, जिलाबदर के आरोपियों को नियमित रूप से सभी थानों की पुलिस चेक करेगी। जो सपत्ति संबंधी अपराधी हैं उनकी आय का स्त्रोत पता लगायेगी। उनकी हर मूवमेंट के बारे में संबंधित थानों को जानकारी होनी चाहिए।


रीवा संभाग में कॉबिंग गश्त का विशेष अभियान चलाया गया था। संभाग के सभी 6 जिलों में वारंटियों की धरपकड़ की गई है। आदतन अपराधियों व गुंडा बदमाशों को चेक किया गया है। सभी जिलों को नियमित रूप से अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।