Rewa news हैण्डपंप सुधार के लिए 25 हैण्डपंप तकनीशियन तैनात

Rewa news लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में सहायक यंत्री पीएचई ने बताया कि हैण्डपंप सुधार के लिए 25 प्रमुख स्थानों पर हैण्डपंप तकनीशियन तैनात किए गए हैं। इन्हें औसतन 8 से 10 पंचायतों में खराब हैण्डपंपों के सुधार की जिम्मेदारी दी गई है। इन तकनीशियनों को आउटसोर्स संविदाकार आशीष कुमार मिश्रा आवश्यक उपकरण, वाहन तथा सहयोगी श्रमिक उपलब्ध कराएंगे। हैण्डपंप तकनीशियन धीरेन्द्र पटेल को संसारपुर तथा बसिगवां, गुरू प्रसाद शर्मा को बुड़गवां तथा धवैया, अनिल कुमार त्रिपाठी को क्योटी और देवास, रामभजन कोरी को लालगांव तथा सरई में तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार अश्वनी कुमार पटेल को लौरी नम्बर दो तथा बड़ियौर, विकास कुमार शुक्ला को शिवराजपुर तथा रजहा, देवेन्द्र कुमार पटेल को सूरा तथा महमूदपुर, वीरेन्द्र कुमार पटेल को बेलवा पैकान तथा कंदैला एवं अमित कुमार प्रिंजे को नौआ तथा माद में तैनात किया गया है। समर बहादुर को गंगेव तथा ऊंचाटोला, बृजेन्द्र सिंह को तेंदुआ कोठार तथा बसौरी नम्बर दो में तैनात किया गया है। नंदलाल सिंह को टिकुरी नम्बर 37 में तैनात किया गया है। इनके अलावा अतरैला, गोदरी 27, पड़ुआ तथा विकासखण्ड स्तर पर उपयंत्री हैण्डपंप मेकेनिक के साथ तैनात रहेंगे। तैनात उपयंत्री तथा हैण्डपंप तकनीशियनों को बिगड़े हैण्डपंपों को सुधारकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं हैण्डपंप सुधार से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
