Rewa

Rewa newsनव दुर्गा उत्सव समिति मौहरिया के तात्वावधान में श्री हनुमान कथा समिति का 203वां आयोजन

Rewa news

रीवा जिले में श्री हनुमान कथा समिति द्वारा लोक कल्याणार्थ निरंतर दो वर्षों से जारी सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान का 203वां आयोजन सिरमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जवा जनपद के ग्राम देवी माता मंदिर मौहरिया में आयोजित किया गया।नव दुर्गा उत्सव समिति मौहरिया के तात्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य सुरेश तिवारी के आचार्यत्व में पंचोपचार पूजन और लोक कल्याण के सामूहिक संकल्प से हुआ!कार्यक्रम का समापन आरती औरमहाप्रसाद(भंडारा)से हुआ।इस अवसर पर श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक सर्जेश पांडेय नें कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति की साधना और मातृ वंदना का पावन पर्व है। 

सनातन धर्म की वैदिक पद्धतियां और परंपराएं सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। पांडेय नें कहा कि नवरात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत पुण्यदाई और फलदाई होता है।

श्री हनुमान कथा समिति द्वारा लगातार दो वर्षों से अधिक समय से निरंतर चल रहा गांव-गांव सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ का कठिन कार्य श्री हनुमान जी महराज की असीम कृपा और सनातन समाज की निष्ठा और समर्पण का सुखद परिणाम है।यह आयोजन लोक कल्याण का संकल्प है।श्री हनुमान जी महराज में समूचे ब्रह्मांड की शक्ति समाहित है,कलयुग के राजाधिराज हैं और श्री हनुमान चालीसा में समूचे ब्रह्मांड का रहस्य समाहित है।श्री हनुमान चालीसा का पाठ श्री हनुमान जी महराज की आराधना और साधना का सरल और सहज मार्ग है।

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में श्री हनुमान कथा समिति के संस्थापक सर्जेश पांडेय,आचार्य सुरेश तिवारी,आयोजन समिति के पंडित बृजमोहन पांडेय,रमेश सिंह तोमर, भजन गायक पंडित वीरेंद्र द्विवेदी,अनिल कुमार गुप्ता मस्ताना,उमाकांतद्विवेदी,दीपक शुक्ला, आयोजन समिति के रमा गोविंद पांडेय, अशोक कुमार पांडेय, जीवनलाल द्विवेदी शिवम द्विवेदी,शुभम द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp