Rewa

Rewa news युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले से 118 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर

युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले से 118 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर

Rewa news युवा संगम कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के मार्गदर्शन में शासकीय आईटीआई रीवा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 323 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल 11 निजी कंपनियों ने 118 युवाओं का चयन किया। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में टाटा मोटर ऑटो मोबाइल कंपनी अहमदाबाद गुजरात ने 12 युवाओं का चयन किया।

इसी तरह ख्याति शील्ड वैन्टुरेज प्रा. लि. रायपुर छत्तीसगढ़ ने 15, प्राकृतशील बॉयोटेक प्रा. लि. सतना ने 4, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा ने 12, प्रगतिशील बायोटेक रीवा ने 10, फूड प्रोड्क्टस उद्योग विहार चोरहटा ने 14, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पुणे ने 10, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा ने 14 तथा डी एण्ड एच सेचरोन इंदौर ने 27 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले के सफल आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp