Rewa news कॅरियर के लिए अवसर और सफलता 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Rewa news प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस–शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रीवा में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ‘‘कॅरियर के लिए अवसर और सफलता के लिये प्रयास’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 04 अप्रैल 2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नाथ तिवारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 शैलेन्द्र कुमार भरल डीन एण्ड प्रोफेसर स्कूल ऑफ स्टडीज इन कामर्स विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन उपस्थित रहें। कार्यक्रम की शुरूआत विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन से प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा व मुख्य वक्ता का परिचय स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्री नवीन रॉय ने दिया, तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य संक्षिप्त में छात्रों के कॅरियर निर्माण एवं सफलता के सम्बन्ध में सकुशल अपनी बात रखी एवं सफलता हेतु अपने अनुभव को भी साझा करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगन एवं जुनून पर बल दिया।
मुख्य वक्ता की आसंदी से बोलते हुये छात्रो के कॅरियर निर्माण एवं स्वयं की पहचान हेतु लक्ष्य केन्द्रित प्रयास एवं सफलता के विविध परिपेक्ष्य में बहुत ही प्रभावपूर्ण तरीके से विविध उदाहरण देते हुये अपनी बात रखी। जिसमें से प्रमुख रूप से कॅरियर क्यो बनाना जरूरी हैं, सफलता के सूत्र जैसे-सफलता संयोग से नही मिलती है, हम उसका चुनाव करते है, सफलता कड़ी मेहनत, सही समय एवं सही दिशा में मिलती है, मूल्यवान लक्ष्य की प्राप्ति करना ही सफलता है, लक्ष्य निर्धारित करें, सफलता निजी अहसास है एवं सफलता की बाधाये जैसे- घमण्ड का होना, योजना नही बनाना, निश्चित लक्ष्य का न होना, काम को टालना, एकाग्रता की कमी और पैसे की लालच में दूर का न सोचना आदि विविध विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं से जानकारी साझा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 अरूण कुमार गौतम, प्राध्यापक-वाणिज्य, शासकीय महाविद्यालय मैहर, डॉ0 आर.पी. गुप्ता एवं रविश प्रकाश पाण्डेय मंचासीन रहें। महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ0 शैलेन्द्र कुमार भरल जी का प्राचार्य डॉ0 आर.एन. तिवारी एवं विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन के प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 विवेक वर्मा द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहा. प्राध्यापक- डॉ0 स्वाती शुक्ला, डॉ0 सुलभा सिंह सेंगर, डॉ0 जितेन्द्र कु. त्रिपाठी, डॉ0 बालमहेन्द्र प्रजापति, डॉ0 प्रदीप पटेल, डॉ0 पुष्कर सिंह एवं अतिथि विद्वान-डॉ0 राजीव सिंह, डॉ0 पुष्पेन्द्र तिवारी, डॉ0 अमित सिंह, डॉ0 उमेश मिश्रा एवं अधिकाधिक छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ0 संजय मिश्रा ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ0 जितेन्द्र त्रिपाठी केक द्वारा किया गया।
