श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व जिलें में आध्यात्म और आस्था के उत्सव का वातावरण दिख रहा है। शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में जन अभियान परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रभातफेरी एवं कलश यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक तीन के मैदान में नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयस गोखले, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. उपाध्याय एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह प्रभातफेरी मार्तण्ड स्कूल मैदान से कालेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, साई मंदिर से होकर वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई।
इस संबंध में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में प्रभातफेरी व कलश यात्राओं को आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों शंख, झॉझ बजाकर व भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ गली-गली मोहल्लोें में जाकर उत्साह व आध्यात्म का वातावरण निर्मित कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार 22 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।