SingrauliState

विविध आयोजनों के साथ मनाई गई श्रद्धेय अटल जी की जयंती

सिंगरौली। 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती है। भारतीय जनता पार्टी अखिल भारतीय स्तर पर अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाती हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने पूरे जिले में शक्ति केन्द्र स्तर पर श्रद्धेय अटल जी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया।

जिले के प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर अटल जी की जयंती को मनाया गया तथा पार्टी द्वारा तय वक्ताओं ने अटल जी की जीवनी तथा उनके सामाजिक तथा देश के प्रधानमंत्री के रूप में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। बैढ़न मंडल के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 40 अंबेडकर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता एवं विधायक रामनिवास शाह स्वयं सहभागी रहे तथा अटल जी के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला तथा गरीबों के बीच कंबल वितरित कर अटल जी की जयंती मनाई। इस कार्यक्रम में अध्यक्षता
मंडल अध्यक्ष संदीप चौबे‌ की रही।

अटल जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संध्याकाल में एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें सर्व प्रथम अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई । काव्य संध्या के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम‌ सुमिरन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समस्त गणमान्य कवियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा तथा अटल जी की जीवनी का संक्षिप्त परिचय श्रोताओं को दिया।

जिलाध्यक्ष जी ने अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए कहा कि अटल जी के नेतृत्व में पहली बार स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत विश्व की शक्ति के रूप में स्थापित हुआ था। अटल जी स्वभाव से बडे़ ही सरल थे किंतु पोखरण परमाणु विस्फोट के‌ बाद विश्व ने उनके अदम्य साहस को देखा था। उन्होंने पहली बार ग्रामीण भारत को प्रधानमंत्री सड़क योजना देकर विकसित बनाने का काम‌ किया था तथा उनकी दी हुई रफ्तार को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे‌ बढ़ा रहे हैं।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp