जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना है। सभी एसडीएम तथा तहसीलदार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्येक ग्राम मे राजस्व महाअभियान आयोजित करें। पटवारी हर गांव में बी-1 का वाचन करें, मृत भू-स्वामियों के फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर उसका शत-प्रतिशत निराकरण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की अभियान की अवधि में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग तथा आधार ईकेवाइसी अपडेशन का कार्य पूरा करायें। इसके लिए ग्राम रोजगार सहायकों का सहयोग लें। अभियान के दौरान सभी तहसीलदार, पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों को सीमांकन के लक्ष्य निर्धारित करें। इन लक्ष्यों को पूरा कराकर लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अभियान के दौरान लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए नियमित रूप से सुनवाई करें। लंबित प्रकरणों में पटवारियों की ड¬ूटी लगाकर उनके प्रतिवेदन दर्ज करायें। राजस्व न्यायालयों में 6 माह से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। एसडीएम पूरे अभियान की मॉनीटरिंग करें। सभी तहसीलों में अभियान के लिए कंट्रोल रूम बनायें। अभियान की गतिविधियों की प्रतिदिन रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करें। अभियान के दौरान जमीन से अवैध कब्जा हटाने की भी कार्यवाही करें। अभियान के दौरान खसरें में सुधार तथा नक्शा तरमीम के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करें। इसके लिए पटवारियों और कम्प्यूटर आपरेटर की पृथक से ड¬ूटी लगायें।