Singrauli

रेडक्रॉस सिंगरौली द्वारा एनटीपीसी रिहंद के कार्यरत कर्मियों को दिया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण

सिंगरौली। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली द्वारा संचालित 3 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी सिंगरौली के चेयरमैन एस डी सिंह के मार्गदर्शन में

र्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफिसर डॉ डी के मिश्रा के द्वारा एनटीपीसी रिहंद में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारीगण को कर्मचारी विकास केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान करने का कार्य किया गया 

।प्रशिक्षण के शुरुवात करने से पूर्व  रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों एवं इसके उत्पत्ति तथा इतिहास के बारे में भूमिका बताते हुए पूरी कार्यशैली के बारे में जानकारी दिया गया । रेड क्रॉस द्वारा संचालित विभिन्न विंग्स के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया ।

प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार(फर्स्ट एड) कैसे दिया जा सकता है और न केवल उसकी जान बचाई जा सकती है बल्कि घायल होने या बीमार पड़ने पर उसके ठीक होने में लगने वाले समय को भी कम किया जा सकता है । प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षित अधिकारियों को आपात स्थिति/आवश्यकता के दौरान कार्यालय, साइट आदि पर प्राथमिक चिकित्सा करने के लिए सशक्त बनाना है।इसके उद्देश्य, घायल व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाए, इस दौरान हेल्प के लिए कैसे कॉल करें, एवं सीपीआर टेक्नीक के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया जिससे किसी भी व्यक्ति को पुनर्जीवित कैसे किया जा सकता है

किसी भी घायल को किस  परिस्थितियों में सी पी आर देना है उसके बारे में विस्तार पूर्वक डम्मी के माध्यम से सीपीआर देने का प्रैक्टिस भी कराया गया । इसके साथ ही रिकवरी पोजीशन, मेडिकल इमरजेंसी एवं सर्जिकल इमरजेंसी के बारे में भी बताया गया ।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp