Breaking NewsRewa

राजेंद्र शुक्ला बने MP के Deputy CM, जगदीश देवड़ा भी होंगे Deputy CM; नरेंद्र तोमर बने स्पीकर

मध्यप्रदेश में नई सरकार की तस्वीर अब साफ हो गई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी हाईकमान ने आज प्रदेश में अपने नए सीएम का ऐलान कर दिया है। भोपाल स्थित BJP के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी है।

इसके साथ साथ बीजेपी ने एक और नया कदम उठाते हुए प्रदेश में दो-दो डिप्टी सीएम के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने विंध्य क्षेत्र के विकास पुरुष कहे जाने वाले राजेंद्र शुक्ला को प्रदेश का नया डिप्टी सीएम घोषित किया है। इसके साथ साथ जगदीश देवड़ा को भी डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में उतरे केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर बनाया गया है।

गौरतलब है कि मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और उनका विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही उनका नाम प्रस्तावित किया जिसपर सभी विधायकों ने सहमति जताई। वहीं, राजेंद्र शुक्ल की बात करें तो वे रीवा से विधायक हैं और विंध्य के कद्दावर नेता माने जाते हैं।

उनका कद इस तरह से आंका जा सकता है कि आज तक वे एक भी चुनाव नहीं हारे हैं और जितनी बार वे चुनाव जीते उतनी बार वे मंत्री भी बने। उधर, जगदीश देवड़ा की बात करें तो वे मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ से विधायक हैं और एससी वर्ग से आते हैं।

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नई सरकार की गठन में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। मोहन यादव को सीएम बना कर बीजेपी ने एक तरफ से पिछड़ा वर्ग को खुश करने का काम किया है। वहीं, विंध्य से राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम बना कर ब्राह्मण वर्ग और जगदीश देवड़ा को भी डिप्टी सीएम का पद देकर सूबे में एससी समाज को भी खुश करने का काम किया है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp