अमहिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल , वाइक चोरी के 7 दिन बीतने के बाद भी नहीं पहुंची घटना स्थल पर सीसीटीवी फुटेज के डिलीट होने का कर रही इंतजार
रीवा जिले से है जहां रीवा शहर का अमहिया थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ माना जाता था जहां अमहिया थाना बनने के बाद अमहिया थाने की कमान तत्कालीन अमहिया थाना प्रभारी रह चुके उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल के कंधों पर सौंप दी गई थी जहां उन्होंने पूर्व जिले के पुलिस कप्तान आबिद खान के फैसले पर खड़ा उतरे और अमहिया क्षेत्र से अपराध के गढ़ को समाप्त कर दिया था
आपको बता दे अमहिया क्षेत्र कोरेक्स तस्करो का गढ़ माना जाता था जहां अमहिया थाने के पूर्व थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अमहिया थाना क्षेत्र से अपराध के गढ़ को समाप्त कर दिया था मगर शिवा अग्रवाल का तबादला गोविंदगढ़ होने के बाद से अमहिया थाना क्षेत्र की पुलिस सक्रिय नहीं दिख रही है ।
अमिया थाने के जस्ट चार कदम आगे स्वयंवर विवाह घर के पास से पीड़ित पुष्पेंद्र गौतम की बाइक hf डिलक्स को अज्ञात चोर ने 21 मई की देर रात पार कर दिया था जिसकी FIR पीड़ित के द्वारा 22 मई 2024 को अमहिया थाने में दर्ज करवा दी गई थी मगर अमहिया थाने की पुलिस है
की घटना स्थल पर जाना उचित नहीं समझी और 7 दिन बीत जाने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज के डिलीट होने का इंतजार कर रही है 7 दिन बाद भी बाइक चोर की चोरी करते कि CCTV फुटेज को अपने कब्जे में नही लिया आपको बता दे की आस पास लगे cctv कैमरे में साफ-साफ बाइक चोरी करता चोर दिखाई दे रहा है मगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में नहीं ले पाई है