Vindhya tiger
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो.यूसुफ कुरैशी के मार्गदस्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा द्वारा ग्राम गोभा में कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया एवं बताया गया की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रुप से करे व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाये । नशा मुक्ति एवं सायबर अपराध के प्रति जागरुक रहने के संबंध में भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया।वर्तमान समय में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधो की रोकथान के लिये विशेष अभियान तेजस्वनी जागरुकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसके संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि धारा 363 भादवि के प्रकरणो में कमी लाये जाने के उदेश्य से जिले में विशेष अभियान तेजस्वनी चलाया जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत युवतियों को बेहतर जीवन जीने तथा उच्च शिक्षा की ओर अग्रेसर रहने के संबंध में बताया गया। यह भी बताया गया कि यदि किसी के साथ भाग जाते है
इसके बाद आपका व्यवहारिक-व्यवसायिक जीवन पूर्ण रूप से नष्ट हो जाता है और आपके परिवार को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है। वापस आने के बाद आपके कथनो के आधार पर जिसके साथ युवती गई उसके विरुद्ध शख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय द्वारा जेल निरूद्ध कर दिया जाता है। आपका 18 वर्ष के कम उम्र में आपका निर्णय का महत्व नही रहता है। अभियान तेजस्वनी के बारे में जागरूक किया गया।