उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानंद सभागार में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर पी एल मिश्रा के निर्देशन और उत्कृष्ट विद्यालय सीधी के प्राचार्य एस एन त्रिपाठी के संयोजन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर और विद्यालय के चेयरमैन साकेत मालवीय और सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव घोटे मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित रहे।
विदित रहे की इस कार्यक्रम हेतु देश भर के करोड़ों छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बच्चो से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के लिए बहुत सारे सारगर्भित सुझाव दिए। उन्होने कहा की परीक्षा के समय अभिभावक और शिक्षक दोनो ही छात्र के संपर्क में रहकर उनकी शंकाओं का हल निकाले। परीक्षा के दौरान विषय वस्तु को लिखकर याद करे और मोबाइल में ज्यादा समय न लगाए।तनावरहित रहने के लिए अपने जीवन में खेल और व्यायाम को महत्व दे। परीक्षा केंद्र में समय के पूर्व पहुंच कर पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा देने का प्रयास करे। प्रधानमंत्री जी ने देश के बिभिन्न राज्यो के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से लगभग दो घंटे तक बातचीत की और सारे प्रश्नों का जवाब बड़ी बेबाकी से दिया जिससे छात्र काफी प्रसन्न दिखे।