MP में बोर्ड एग्जाम के पहले होंगे प्रैक्टिस एग्जाम, DPI से बनकर आएंगे दो-दो सेट क्वेश्चन पेपर; DEO करेंगे स्कूलों का इंस्पेक्शन
MP में बोर्ड एग्जाम के पहले होंगे प्रैक्टिस एग्जाम, DPI से बनकर आएंगे दो-दो सेट क्वेश्चन पेपर; DEO करेंगे स्कूलों का इंस्पेक्शन
Sunday, December 24, 2023
5:22 PM
मध्य प्रदेश में फरवरी में हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के एग्जाम होने हैं। अब 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम से पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं की तैयारी के लिए जनवरी का शेड्यूल जारी कर दिया है। 8 से 13 जनवरी के बीच स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिस एग्जाम कंडक्ट किए जाएंगे। दरअसल, मध्य प्रदेश में 10ववीं के बोर्ड एग्जाम 5 से 28 फरवरी के बीच होने हैं। वहीं, 12वीं के एग्जाम 5 फरवरी से 5 मार्च, 2024 के बीच होंगे।
बोर्ड एग्जाम से पहले शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के लिए ये शेड्यूल स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम का रिहर्सल कराने के लिए प्री-बोर्ड्स की तर्ज पर प्रैक्टिस एग्जाम कराए जाएंगे। इसके लिए 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए लोक शिक्षण संचालनालय से बनकर आए क्वेश्चन पेपर्स स्कूलों को दिए जाएंगे
स्कूल को तैयार करने होंगे दो-दो सेट क्वेश्चन पेपर इसके अलावा ऐसे सब्जेक्ट्स जिनके पेपर लोक शिक्षण संचालनालय से बनकर नहीं आएंगे, उन सब्जेक्ट्स के लिए स्कूलों में ही दो-दो सेट क्वेश्चन पेपर तैयार किए जाएंगे। स्कूल प्रिंसिपल को स्कूल में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की मार्किंग को ध्यान में रखते हुए क्वेश्चन पेपर के साथ हर सवाल का आंसर भी तैयार कराना होगा।