AutoBreaking NewsMadhya PradeshRewaStateVindhya tiger

पेंटियम प्वाइंट कॉलेज से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में किया गया वृहद् वृक्षारोपण….

रीवा। 08-07-2024

-पर्यावरण विशेष-

प्रकृति और मां का करें सम्मान आओ लगाये एक पेड़ मां के नाम…..

-श्री बी एन त्रिपाठी जी(CMD,PPGI)

रीवा।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत रीवा जिले ने लगभग एक लाख 65 हजार पौधे लगाने का जो संकल्प लिया गया है उसी संदर्भ में पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज को लगभग 100 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन के द्वारा मिला था, धरती मां को हरा-भरा, स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने एवं पर्यावरण संरक्षण करने हेतु पेंटियम प्वाइंट कॉलेज से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाकर सार्थक पहल की शुरुआत की है।

साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा लगभग 200 से अधिक पौधों को रोपण किए जाने का कार्य निरंतर चालू है।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय के करहिया एवं हरदी परिसर में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है इस अभियान को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन,प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, प्रशासनिक अधिकारी, कॉलेज में अध्यनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र सहित अन्य लोगों द्वारा अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य समझकर उत्साह व उमंग के साथ पौधारोपण कर सहभागिता निभा रहे हैं।

महाविद्यालय द्वारा पूर्व में भी महाविद्यालय परिषर तथा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए शहर में कई बार पौधारोपण का कार्य किया गया है पौधारोपण के दौरान टिब्यूबिया, पेल्ट्राफॉर्म,अमलतास,पुत्र जीवा, कहुआ,जामुन, नींबू,अमला आम जैसे पौधों का वृक्षारोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया है।

वृक्षारोपण के दौरान महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक ने कहा कि वृहद पैमाने पर पौधा लगाकर एवं इसे बचाकर हरित रीवा बनाने में छात्र अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रकृति की हरियाली में ही जीवन की खुशहाली है। हमें देश के जागरूक नागरिक के तौर पर पृथ्वी को सजाने एवं हरियाली लाने में सभी को अपने हिस्से का सकारात्मक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम जनमानस का विषय बनें, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा।

वृक्षारोपण के दौरान महाविद्यालय प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से रवि प्रकाश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता,संजीव मिश्रा,जयप्रकाश सोनी,अवधेश शुक्ला,आनंद अग्निहोत्री विनोद यादव,रामलाल कुशवाहा,अजय कुशवाहा तथा महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।


About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp