Breaking NewsMadhya PradeshRewaSatnaShahdolSidhiSingrauliStateVindhya tigerYojana

बीबीए एलएलबी,बीकॉम एलएलबी जैसे नवीन विधि पाठ्यक्रमों की भारतीय विधिज्ञ परिषद से मिली मान्यता

सिटी टाइगर, रीवा। 10-जून-2024

महानगरों की तर्ज़ पर अब विंध्य में भी विधि(Law) संकाय के पाठ्यक्रमों की शुरुआत करने का हमारा लक्ष्य यह है कि इन पाठ्यक्रमों की माँग अधिक होने के कारण इन पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को इंदौर भोपाल जैसे महानगरों में जाकर लाखों रुपये खर्च करने पड़ते थे, वही पाठ्यक्रम अब उन्हें शहर में बहुत कम फीस तथा अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कराया जाएगा ।

बी.एन. त्रिपाठी ,मुख्य प्रबंध संचालक, PPGI रीवा।

शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है।

आपको जानकारी देते हुए हर्ष हो रहा है कि इस महाविद्यालय की स्थापना सन 2002 में की गई थी, तब से लेकर आज दिनांक तक महाविद्यालय द्वारा सामान्य शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कई नवीन पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।

सत्र 2024-25 में महाविद्यालय द्वारा विंध्य को एक नई उपलब्धि दी गई, जहां पर भारतीय विधिक परिषद द्वारा बीकॉम एलएलबी 5वर्षीय,बी बी एलएलबी 5 वर्षीय, जैसे रोजगार मुखी पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई ।

सत्र 2022-23 में पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज(कॉलेज ऑफ़ लॉ ) को भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा बी एलएलबी 5 वर्षीय ,एलएलबी 3 वर्षीय जैसे पाठ्यक्रमों की अनुमति पूर्व मे मिल चुकी है महाविद्यालय द्वारा एलएलएम 2 वर्षीय पाठ्यक्रम का भी संचालन सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किया जा रहा है।

संस्था के मुख्य प्रबंध संचालक श्री बी एन त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया की उनका मकसद विंध्य के छात्रों के लिए बेहतर भविष्य प्रदान करना है, जिन पाठ्यक्रमों के लिए यहां का छात्र बाहर जाकर पढ़ाई करता है तथा महंगी फीस भरता है, उसको अब ऐसे रोजगारमुखी पाठ्यक्रम अपने शहर रीवा में ही उपलब्ध कराने का सपना है, जो अब पूर्ण होता दिख रहा है। ऐसे पाठ्यक्रम मध्य प्रदेश मे केवल एक दो बड़े शहरों मे ही अब तक उपलब्ध थे,साथ ही उन्होंने बताया की अब प्रबंधन के साथ विधि और वाणिज्य के साथ विधि का ज्ञान भी मिलेगा,जिससे छात्र-छात्राओं के रोजगार के अवसरो मे वृद्धि होगी।

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा तैयार किए गए भवन की तारीफ तथा प्रशंसा भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा भी की गई थी। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इन नवीन कोर्सों का संचालन पेंटियम प्वाइंट कॉलेज आफ लॉ हरदी परिसर में किया जाएगा जहां छात्राओं को लॉ से संबंधित संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं।नेट जेआरएफ,पीएचडी जैसी योग्यताएं रखने वाले प्राध्यापक,अत्याधुनिक सुविधाओं से उपलब्ध क्लासरूम, वाताअनुकूलित स्मार्ट क्लास,मूट कोर्ट इंटरनेट उपलब्ध कंप्यूटर क्लासरूम, लीगल ऐड क्लीनिक,खेल का मैदान, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम, निःशुल्क बस की सुविधा आदि सुविधाएं छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा भारतीय विधिज्ञ परिषद के सभी मापदंडों का पालन किया गया है।


About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp