सिंगरौली। न्यू कलेण्डर ईयर के जश्र पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। साथ ही प्रशासन के अफसरों से बगैर अनुमति के लोग कार्यक्रम आयोजित नही कर पायेंगे। पुलिस अधीक्षक मो॰ युशूफ खूरौशी ने न्यू ईयर के जश्र पर सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा है अपने-अपने थाना एवं चौकी क्षेत्रो में सभी पर्यटन स्थलों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रखें ताकि किसी प्रकार की घटना घटित न होने पाये। वहीं आगे कहा है कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाय।
सभी मोहल्ला,कॉलोनी,गली में डीजे बजने पर रोक रहेगी। सभी पर्यटनो स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। बिना अनुमति पार्टी पर रोक रहेगी। अनुमति लेने के लिए थाना प्रभारी,एसडीएम ,तहसीलदार से लिखित अनुमति पूर्व से लेने के बाद ही आयोजन हो सकेगा। किसी भी पार्टी में लड़कियों एवं महिलाओं के साथ छेड़छानी हुई तो आयोजको पर भी सख्त कार्यवाई होगी। शराब पीकर तेज वाहन चलाने वालो पर सख्त कार्यवाई करें। साथ ही शहर भर में चेकिंग पॉइंट लगाये जायेंगे। वहीं पुलिस की वाहन पूरी रात व दिन पेट्रोलिंग करेगी। अगर किसी भी प्रकार की घटना घटित होती है तो संबंधित क्षेत्रो के थाना प्रभारी या फिर कंटा्रेल रूम में तत्काल सूचना दें।