Technology

Poco ने नए स्मार्टफोन की तस्वीर के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, ‘असली में, ढांसू परफॉर्मेंस 23 मई को शाम 4:30 बजे को फ्लिपकार्ट पर

Poco जल्द ही भारत में अपना नया F सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Poco F6 स्मार्टफोन 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर इसकी घोषणा की है। Poco ने आगामी स्मार्टफोन की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसके साथ लिखा है, ‘वास्तव में, धांसू परफॉर्मेंस 23 मई को शाम 4:30 बजे केवल फ्लिपकार्ट पर आ रही है।’

Poco F6

Poco F6 फोन के बारे में अब तक जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक इस फोन में बेहद तेज प्रोसेसर होगा जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 बताया जा रहा है। इसके अलावा इसमें 50 megapixel का रियर कैमरा भी हो सकता है। यह फोन दो रंगों- गोल्डन और ब्लैक में आ सकता है।

Poco F6 के अपेक्षित स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन की बात करें तो Poco F6 में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले हो सकती है जिसका रिजॉल्यूशन 1.5K बताया जा रहा है। लीक्स के मुताबिक इस फोन में 5000 mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैसा होगा Poco F6 का कैमरा?

Poco F6 फोन में तेज परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है। ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU भी हो सकता है। यह फोन नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Poco की अपनी हाइपरओएस स्किन के साथ आ सकता है। कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 50 megapixel का सोनी सेंसर हो सकता है जिसमें इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) फीचर भी होगा। इसके साथ ही 8 megapixel का अल्ट्रावाइड कैमरा भी हो सकता है। सेल्फी के लिए 20 megapixel का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp