PM बोले-जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है:विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से चर्चा की, कहा- मेरे लिए गरीब-किसान VIP
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की। इसमें पीएम अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। लाभार्थियों से चर्चा के बाद पीएम ने लोगों को संबोधित भी किया।
मोदी ने कहा- मेरा मकसद है कि जहां, जिस गांव में ये यात्रा पहुंचे, हर व्यक्ति उस गाड़ी तक पहुंचे। तभी हम विकसित भारत के संकल्प तक पहुंच पाएंगे। मेरे लिए गरीब, वंचित, जिनको कोई नहीं पूछता, उनको ना केवल मोदी पूछता है, बल्कि पूजता है। मेरे लिए देश का हर गरीब, हर किसान VIP है।
पीएम ने बिहार की एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा- कि खुशी है कि आपको योजनाओं का फायदा मिला। पहले तो स्कीम्स सिर्फ कागजों पर होती थीं। किसी को इनके बारे में पता नहीं होता था।