पेंटियम पॉइंट में मनाया गया विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस…
रीवा।
शहर में स्थित पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के करहिया परिसर में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया गया।आपको बता दें की हर साल 21 मार्च को ‘वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे’ मनाया जाता है। 2012 से ही संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस ऑफिशियल तौर पर मनाया जाता है। मार्च महीने के 21वें दिन होने वाले 21वें गुणसूत्र के त्रिगुणन की विशिष्टता को दर्शाने के लिए इस तारीख को चुना गया। जो डाउन सिंड्रोम की वजह बनता है। वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के मौके पर इससे पीड़ित लोगों में जागरूकता बढ़ाने, उनके समर्थन के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिवन तथा स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आज का यह कर्यक्रम आयोजित किया गया था। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सी बी शुक्ल पूर्व अधीक्षक संजय गांधी चिकित्सालय रीवा,बी एन त्रिपाठी मुख्य प्रबंध संचालक पेंटियम प्वाइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, डॉ दिवाकर सिंह सिकरवार मनोवैज्ञानिक संजय गांधी चिकित्सालय रीवा, एस के त्रिपाठी शैक्षणिक संचालक पीजीआई रीवा,उषा साहू प्राचार्या स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान मुख्य रूप से रही।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य डाउन सिंड्रोम से पीड़ित लोगों के लिए एक समुदाय को बढ़ावा देना और उन्हें पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना और इस स्थिति से जुड़े आम मिथकों के बारे में समाज को शिक्षित करना है। दरअसल,डाउन सिंड्रोम की बीमारी एक जेनेटिक डिसऑर्डर है,यह क्रोमोजोम में गड़बड़ी के कारण होता है,डाउन सिंड्रोम की स्थिति बच्चे में एक एक्सट्रा क्रोमोजोम होता है। साथी छात्र -छात्राओं को एड्स से बचाव एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता,महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश तिवारी, डॉ सविता शुक्ला डॉ अर्चना पटेल, गिरीश भाई पटेल, राहुल चतुर्वेदी देवांशी द्विवेदी, कृष्ण चंद्र त्रिपाठी आदि प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक तथा सभी विभागों के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।