Rewa

मध्य प्रदेश के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सतना-जबलपुर- रतलाम- इटारसी से होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

मध्य प्रदेश के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सतना-जबलपुर- रतलाम- इटारसी से होकर चलेगी कई स्पेशल ट्रेन Friday, May 17, 2024 6:51 PM एमपी के यात्रीगण कृपया ध्यान दें। आपको सुविधा के लिए रेलवे मई महीने में कई स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है

यह साप्ताहिक ट्रेनें सतना, कटनी, खंडवा, जबलपुर, इटारसी, रतलाम से होकर गुजरेगी। इन सभी ट्रेन का रूट शेड्यूल नीचे बताया गया है। ट्रेन संख्या 09168 भागलपुर-रतलाम-सूरत स्पेशल सोमवार, 20 मई 2024 को सुबह 10.00 बजे भागलपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 18.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन बीना, बिरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन नंबर 09001 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 19 मई 2024 को उधना से 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी और साधारण द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 21 मई 2024 को 02.00 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिबकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी तक चलेगी। समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकती है।

ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल 17 मई 2024 से 30 जून 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 17.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.50 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी इस ट्रेन में सेकंड एसी का एककोच, 5 कोच होंगे दोनों दिशाओं में थर्ड एसी के 14 कोच आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, रूपबास और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp