Breaking NewsPanna

Panna news पन्ना पुलिस द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले दोनो नकाबपोश हमलावरो को 02 अवैध पिस्टल एवं 07 जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल सहित 01 लाख कीमत के सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं 04 मोबाइल जप्त

Panna news पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार व पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई और गुनौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज व पुलिस सायबर सेल टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट, चोरी एवं ग्राम बम्होरी थाना सिमरिया में फरियादी के घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर लूट करने वाले दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । 

दिनांक 07/01/25 को फरियादी पवन पटेल पिता रूपलाल पटेल द्वारा चौकी हरदुआ थाना सिमरिया में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 06-07 जनवरी की दरम्यानी रात को खाना पीना करके सो रहे थे तभी रात में अचानक गोली की आवाज एवं पिता रूपलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर जगा तो देखा दो व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाये हाथ में कट्टा लिये खड़े थे पिताजी के हाथ में गोली लगने से खून निकल रहा था । उसी समय उन लोगो ने मुझे कट्टा दिखाकर घर में रखे नगदी एवं सोने चाँदी के आभूषणो के बारे में पूँछकर घर में रखे नगदी एवं कीमती जेवरात लूट कर ले गये हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 13/25 धारा 309(6), 311, 331(8), 332 (b) बी एन एस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।


एक अन्य मामले में दिनांक 26/12/24 को अमानगंज थाना क्षेत्र में फरियादी जीतेन्द्र कुशवाहा पिता बद्री कुशवाहा द्वारा रिपोर्ट की गई कि आज दोपहर के समय खेत की रखवाली करते समय 02 व्यक्ति आये जो मुझसे जबरदस्ती मोटरसाइकिल माँगने लगे जब मैने उन्हे मोटरसाइकिल देने से मना किया उन लोगो ने मेरे साथ मारपीट की एवं कट्टा निकालकर हवाई फायरिंग करने लगे जिसकी वजह से मैं डरकर भाग गया इसके बाद दोनो लोग मेरी मोटर साइकिल लूट कर ले गये हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में आरोपियों के विरूद्ध लूट एवं हवाई फायरिंग करने का अपराध क्रमांक 683/24 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* – उपरोक्त दोनो मामलो को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा गंभीरता से लिया गया । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया गया । गठित पुलिस टीमो की सहायतार्थ पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को कार्यवाही में शामिल किया गया । मामले में गठित पुलिस टीमो द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी एवं लूटे गये माल मशरूका की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये गये ।

पुलिस टीमो द्वारा घटना स्थल के आसपास के आने जाने वाले मार्गो में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज चेक किये गये साथ ही आसपास रहने वाले लोगो से घटना दिनांक को आने जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली गई । पुलिस टीम द्वारा मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/01/25 को तारा टेक के पास मैदान में घेराबंदी करके मामले में 02 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई ।

जिनके द्वारा अपने अपने नाम व पता बताये गये पुलिस टीम द्वारा संदेहियों की तलाशी लिये जाने पर उनके कब्जे से 02 देशी पिस्टल एवं 07 जिन्दा कारूतस पाये गये । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर आरोपियों द्वारा थाना अमानगंज में फरियादी के साथ की गई लूट, थाना सिमरिया क्षेत्र में ग्राम बम्होरी में हुई लूट व फायरिंग एवं थाना कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी क्षेत्रान्तर्गत की गई चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 02 पिस्टल, 07 जिन्दा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल, सोने चाँदी के जेवरात, नगदी रूपये, 04 मोबाइल जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में आरोपियों से अन्य जिलो के मामलो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है । मामले में विवेचना जारी है । 



*गिरफ्तार आरोपी*- 1. मनोज पिता रामसेवक कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी सकतपुरा थाना अमानगंज
2. सोनू उर्फ रावेंद्र पिता हलकाई कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी इटवा मड़ैय्यन थाना कोतवाली

जप्त मशरूका  –  पुलिस टीम द्वारा आरोपियो के कब्जे से 02 देशी पिस्टल 07 जिंदा कारतूस कीमती करीब 52 हजार रूपये एवं लूटी गई मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डीलक्स कीमती करीब 60 हजार रूपये, सोने चाँदी के जेवरात कीमती करीब 01 लाख रूपये एवं 04 मोबाइल (2 एन्ड्रायड और 02 की-पैड) कीमती करीब 20 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 2 लाख 32 हजार रूपये का मशरुका जप्त किया गया है ।

Mगिरफ्तार आरोपियों से अपराधों का खुलासा –
01. थाना अमानगंज का अपराध क्रमांक 683/24 धारा 115(2), 309(4), 125 बी एन एस 25/27 आर्म्स एक्ट
02. थाना सिमरिया का अपराध क्र 13/25 धारा 309(6).311.331(8).332(ख) बी एन एस
03. थाना कोतवाली पन्ना का अपराध क्र 21/25 धारा 331(4) 305बी एन एस
04. थाना अमरपाटन जिला मैहर का अपराध क्र 604/24 धारा 140(3), 309 (6) बी एन एस
*

सराहनीय योगदान* – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी सायबर सेल उनि अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. मुकेश सोनी ,राजीव मिश्रा, शिवम शर्मा , रामभगत पांडे, मेहरबान सिंह, विश्वास शुक्ला , सतीश, तुलसी, नीतू, द्वारका, गिरधारी  एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आर. राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को 30 हजार रूपए के नगद पुरूष्कार से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp