Panna news मैं हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत पन्ना पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आयोजित किये गये जागरूकता कार्यक्रम
Panna news पुलिस मुख्यालय भोपाल महिला अपराध शाखा द्वारा सम्पूर्ण म.प्र. में दिनांक 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मैं हूं अभिमन्यु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयो, कॉलेजो, सार्वजनिक स्थलो एवं रहवासी कॉलोनियों में जाकर लोगो को जागरूक करने के लिये नुक्कड नाटक, आमसभा का आयोजन एवं पंपलेट वितरण किए जा रहे हैं। मैं हूं अभिमन्यु इस चक्रव्यूह को तोडूंगा’-यह अभियान समानता, सहयोग एवं सामंजस्य पर आधारित है। अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं एवं बालक/बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर नियंत्रण एवं लडके/लडकियों को समान अवसर प्रदान करना है।
साथ ही समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह-अस्तित्व का सहभागी बनाना है। इसी तारतम्य में पन्ना पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो (कोतवाली पन्ना, पवई, अजयगढ़, अमानगंज, सिमरिया, शाहनगर, गुनौर) में छात्र-छात्राओं को पोस्टर दिखाकर, कर्तव्यों के बारे में बोध कराया गया एवं समाज को चेताने का प्रयास किया गया ।
पुलिस द्वारा लोगो को समाज में हो रहे अपराधों के प्रति मानवीयता दिखाने एवं स्त्रियों के प्रति मान-सम्मान की भावना रखने की शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम के बाद में अभिमन्यु अभियान के सेल्फी पोस्टर के साथ पुलिस एवं छात्र-छात्राओं ने सेल्फी ली।