एनटीपीसी विंध्याचल को जनसम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए 2 पीआरएसआई के नेशनल अवार्ड से किया गया सम्मानित

सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल के मानव संसाधन-नैगम सम्प्रेषण अनुभाग को पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन में पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के 2 नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी विंध्याचल के जनसंपर्क विभाग के सर्वोत्तम संचार अभियान एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान व समर्पित प्रयासों हेतु प्रदान किया गया।
पीआरएसआई नेशनल अवार्ड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन में एनटीपीसी-विंध्याचलकी ओर से अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) एस भट्टाचार्य ने यह पुरस्कार परम पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती एवं उपस्थित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त किया। इस अविस्मरणीय समारोह के दौरान एनटीपीसी-विंध्याचल के अलावा एनटीपीसी-लिमिटेड की अनेक परियोजनाओं ने भी विभिन्न श्रेणियों मेँ पुरस्कार प्राप्त किए।
परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) ई सत्य फणि कुमार ने परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर मिले इन पुरस्कारों पर नैगम सम्प्रेषण की टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम विंध्याचल की लगन और एकजुटता से परियोजना नित नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही है और यह पुरस्कार हमारी स्वर्णिम विद्युत यात्रा मे एक और रत्न जड़ने का काम करेगी । उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि टीम विंध्याचल भविष्य मे भी इस प्रथा को जारी रखेगी और एनटीपीसी की ब्रांड इमेज को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।