NTPC-Vindhyachal सीएसआर अनुभाग द्वारा वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं को खेल सामग्री का किया गया वितरण
एनटीपीसी-विंध्याचल के सीएसआर अनुभाग द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत परियोजना के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विगत कई वर्षों से अनेक तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं । इसी तारतम्य में दिनांक 12.03.2024 को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, एनटीपीसी-विंध्याचल के कर कमलों से वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल, ग्राम: बुधेला, तहसील एवं जिला सिंगरौली (म.प्र.) के छात्र/छात्राओं को खेल सामग्री (फुटबॉल, कैरम बोर्ड , बैडमिंटन, क्रिकेट किट आदि) का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि ने स्कूल की शिक्षा, कला एवं कौशल से काफी प्रभावित हुए । यह विद्यालय परियोजना परिसर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पर स्थित है जहां पर गरीब एवं किसान के बच्चे अध्ययन करते हैं । इस विद्यालय मे देखा गया की यहाँ के बच्चे एक समय मे दोनों हाथों से एक साथ लिखते हैं जो एक अद्भुत कला है । बच्चों को व्यायाम एवं योग की भी शिक्षा दी जाती है जो शाररिक एवं मानसिक विकास के लिए अति आवश्यक है |
इस अवसर पर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन) श्री राकेश अरोरा एवं सीएसआर टीम से कार्यपालक (सीएसआर) श्री निखिल जायसवाल, मन्नू लाल बंजारे एवं वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा स्कूल के शिक्षक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे । स्कूल के छात्र/छात्राएं खेल सामग्री पाकर काफी उत्साहित दिखी । इस तरह के कार्य बच्चों को स्कूल में उपस्थिती हेतु प्रेरित करते हैं तथा इस कल्याणकारी कार्य को वहां पर उपस्थित लोगों ने सराहना की ।