Madhya PradeshSingrauli

हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, पेट्रोल पंप संचालकों को हिदायत
यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट पहनने को लेकर जन जागरूकता का प्रयास

सिंगरौली। उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को हेलमेट पहनने व सेफ्टी वेल्ट लगाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़क दुर्घटना पर लगाम कसा जा सके। इसी परिपेक्ष को लेकर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के द्वारा यातायात पुलिस को जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी आरपी मिश्रा के द्वारा पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिया गया है कि जो भी वाहन चालक मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन जो सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए रहेंगे उन्हें ही पेट्रोल और डीजल दिया जाएगा। इस जन जागरूकता के तहत पेट्रोल पंपों पर पुलिस के द्वारा स्लोगन लगाया गया है की हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं। ताकि लोग जागरुक हो वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाए और सीट बेल्ट लगाए।

गौरतलब हो कि जिले में सड़क दुर्घटना का अगर ग्राफ देखा जाए तो आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है इस घटनाओं से कहीं ना कहीं कल महिलाओं की मांग खाली हो रही है और पुत्र का पिता से साया उठ रहा है साथ ही मन की आंचल सुनी हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए सरकार तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है ताकि सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। वहीं उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा गति दिवस यह आदेश सभी जिला अधिकारियों को दिया गया है कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए विधिवत मुहिम चलाएं। ताकि लोग जागरुक हो और मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट लगाए और सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाते समय पहने। उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोग जागरुक हो और वाहन चलाते समय हेलमेट पहने साथ ही सीट बेल्ट धारण करें। पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अगर मोटरसाइकिल चला रहे हैं तो हेलमेट लगाए ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके इसी परिपेक्ष में यातायात पुलिस के द्वारा सभी पेट्रोल पंपों पर स्लोगन लगाया गया है कि जब तक हेलमेट नहीं पहनेंगी तो पेट्रोल पंप संचालकों के द्वारा पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। पुलिस के निर्देश के बाद पेट्रोल पंप संचालक भी काफी हिदायत बरत रहे हैं। जो मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं पहना रहता उसे पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप पर देखने को मिला है जहां पेट्रोल संचालक व कर्मचारियों के द्वारा बिना हेलमेट पहने वाले लोगों को कहा जा रहा है कि पहले हेलमेट पहने फिर पेट्रोल दिया जाएगा ऐसे में कई मोटरसाइकिल चालक एक दूसरे का हेलमेट खोजने वह मांगने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। इस पर भी लगाम कसने की जरूरत है पेट्रोल पंप संचालकों को यह बताना जरूरी है कि अगर कोई हेल्मेट मांग कर दूसरे से पेट्रोल भरवा रहा है ऐसी हालत में पेट्रोल नहीं दिया जाए ताकि लोग जागरुक हो और हेलमेट अवश्य पहनें।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp