नीतीश दूसरी बार JDU के अध्यक्ष बने:राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर; ललन ने पद छोड़ा, खुद नीतीश का नाम प्रस्तावित किया था
जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई।
नीतीश कुमार दूसरी बार जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष बन गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका ऐलान किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और खुद ही नीतीश को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पास कर लिया गया।
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव दसई चौधरी ने बताया- पार्टी के सभी नेताओं की राय थी कि प्रमुख चेहरा होने के नाते 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश को संगठन की कमान संभालनी चाहिए। इसके बाद नीतीश ने कहा कि आप लोगों का आग्रह है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। ललन सिंह ने कहा- मैं बहुत समय तक पार्टी अध्यक्ष रह चुका हूं। मुझे चुनाव लड़ना है, पार्टी में दूसरे काम भी करने हैं।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस्तीफा के बाद ललन सिंह ने कहा कि JDU का हर कार्यकर्ता I.N.D.I.A के साथ मजबूती से खड़ा है। हम किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।
नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर त्यागी ने कहा कि वो सीट समाजवादियों का मक्का-मदीना है। वहां से कौन चुनाव लड़ेगा? ये नीतीश और अखिलेश मिलकर तय करेंगे। हालांकि अभी नीतीश कुमार ने तय नहीं किया है कि वो चुनाव कहां से लड़ेंगे। त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार जनवरी से जन जागरण अभियान चलाएंगे।