देवास में पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में NIA का छापा; संदिग्ध से 4 घंटे पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने रविवार को पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में मध्यप्रदेश समेत 4 राज्यों में छापेमारी की। टीम ने मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवार में सुबह 5 बजे लियाकत पिता इदु के घर दबिश दी। यहां से कुछ ‘आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए। तीन सदस्यों वाली एनआईए टीम ने लियाकत का मोबाइल जब्त किया है। उससे चार घंटे पूछताछ भी की। इसके बाद उसे छोड़ दिया। उसे एनआईए मुख्यालय में हाजिर होने का नोटिस भी दिया गया है।
टीम को संदिग्धों के पाकिस्तान कनेक्शन का भी पता चला है। संदिग्ध गजवा-ए-हिंद के कट्टरपंथी और भारत विरोधी विचार के प्रचार में शामिल थे। मध्यप्रदेश के अलावा टीम ने गुजरात के गिर सोमनाथ, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और केरल के कोझिकोड में संदिग्धों के यहां छापा मारा है।
बता दें कि मार्गूब अहमद, दानिश ताहिर की गिरफ्तारी के बाद बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ पुलिस ने 14 जुलाई को मामला दर्ज किया था। मार्गब वॉट्सऐप ग्रुप ‘गजवा-ए-हिंद’ का एडमिन था। आरोपी मार्गूब ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और यमन समेत अन्य देशों के कई लोगों को ग्रुप में शामिल किया था। वह टेलीग्राम और वीआईपी मैसेंजर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय था।