सिंगरौली। मध्य प्रदेश रोलर रीले संघ के सचिव एवं भारतीय रोलर रीले दल के प्रमुख प्रशिक्षक गौरव नेमा के अनुसार भारतीय रोलर रीले संघ एवम भारतीय खेल प्राधिकरण की संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का दिनांक 27 से 29 तक समापन गोवा के मीरामार यूथ हॉस्टल स्केटिंग रिंक मै किया गया । मध्य प्रदेश रोलर रीले दल ने स्पर्धा में कुल 7 स्वर्ण , 5 रजत , 10 कांस्य के साथ के साथ चीथे स्थान पर रहा ।
सिंगरौली ज़िले के 4 खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण 3 रजत पदक अर्जित किया ज़िले एवं राज्य का नाम रौशन किया। वही दि डी.ए.वी. स्कूल दूधीचुआ के 1 खिलाड़ी ने भाग लेते हुआ 1 स्वर्ण पदक हासिल किया।सिंगरौली रोलर रिले संघ के प्रशिक्षक आशिक रसूल ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथिगण के साथ भारतीय रोलर रीले संघ के फ़ाउंडर एवं महासचिव बिकन अम्बे , औरंगाबाद स्पोर्ट्स एंड यूथ मिनिस्ट्री के अधिकारी चंद्रशेखर गौगे अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मध्य प्रदेश रोलर रीले संघ के प्रमुख प्रशिक्षक गौरव नेमा के साथ 23 खिलाडियों के साथ मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ीयों ने भाग लिया
स्पर्धा में वैभव साहू , आशिक़ रसूल , अर्जित जाट तकनीक ऑफिशियल की भूमिका में रहे । स्पर्धा के समापन पर मध्य प्रदेश रोलर रीले संघ के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर में चौथे स्थान प्राप्त करने पर डीए स्कूल दूधीचुआ के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव, सिंगरौली रोल बॉल संघ के अध्यक्ष, सुभाष रामचरित, सिंगरौली जिला फुटबाल संघ लावकुश तिवारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग धीरेन्द्र डोंगरे,उम्मत रसूल,असगर अली,असलम अली आदि ने बढ़ाई दी।