सिंगरौली। जिला कलेक्टर अरुण परमार के आदेश पर नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त सतेंद्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन में आये दिन सड़क जाम होने की शिकायत मिलती रहती थी जैसे जगह सब्जी मंडी रोड, गल्ला मंडी, बस स्टैंण्ड व पोस्ट आफिस रोड के आस पास, मल्हार पार्क रोड इत्यादि जगहों पर सड़क पर सब्जी दुकान व फल नास्ता ठेला वगैरह लगाकर सड़क को जाम कर देते थे जनहित में देखते हुये आज समझाइस दिया गया और साथ वही सब्जी मंडी, गल्ला मंडी में जो प्लास्टिक पन्नी तानकर फैलाया गया कई दुकाने प्रभावित थी उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
वही बताते है कि अतिक्रमण हटाने के बाद ठेला चाय समोसा नाश्ता की दुकान मल्हार पार्क के पास बिरसा मुंडा के पास लगेगी और वही पूर्व रहे मंत्री वंशमणि बर्मा घर के सामने नगर निगम के खाली भूमि मे लगेगी सब्जी दुकाने, न मानने पर होंगी चालानी जायेगी। वही मीट मुर्गा मछली दुकान के पास नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस न होने पर लगभग 8 लोगो पर 4 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी और हिदायत दिया गया कि जल्द से जल्द जिसका ट्रेड लाइसेंस एवं फूड विभाग का लाइसेंस नहीं बना हो तो अतिशीघ्र लाइसेंस बनवा ले, नहीं तो नगर निगम प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही के साथ-साथ दुकान सील की जायेगी जो खुद जिम्मेदार होंगे। मौके पर मुख्य रूप से नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा, एसडीओ प्रभारी प्रवीण गोस्वामी, भूपेंद्र सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, शंभू पनिका, बल्ले, रामशरण, अशोक त्रिपाठी, रामप्रकाश सिंह बागरी, वार्ड प्रभारी आईपी नागर और वही जिला यातायात पुलिस से हामिद अंसारी, संतोष सिंह उक्त कार्यवाही मे नगर निगम की टीम के साथ सफाई मित्र में मौजूद रहे।