सिंगरौली। संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मप्र भोपाल के निर्देशानुसार और आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे के आदेशानुसार नगरीय निकाय सिंगरौली में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन सार्वजनिक स्थलों में किया गया जहां नागरिकों और सामाजिक संगठनों के समन्वय से स्वच्छता श्रमदान किया गया। वैढन जोन के बिरसा मुंडा चौपाटी परिसर में स्थित बिरसा मुंडा प्रतिमा की धुलाई,सार्वजिक शौचालय की सफाई सहित नागरिक समूहों द्वारा परिसर में झाड़ू लगाया गया और अंत में स्वच्छता की शपथ लिया गया।
नवजीवन विहार जोन में इंद्रा चौक में प्रतिमा की धुलाई सहित मुख्य मार्ग में सफाई कराई गई। जयंत जोन में मस्जिद मार्केट में सफाई के साथ शौचालय की सफाई और धुलाई कराई गई। ग्रामीण जोन के कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई सहित शौचालय को नागरिक समूहों ने श्रमदान के माध्यम से साफ किया और मोरवा जोन के बस स्टैंड परिसर की सफाई सहित शौचालय में सफाई की गई। उक्त सफाई अभियान में मुख्य रूप से शहर के स्व सहायता समूह,रहवासी समिति, बाजार समिति की सहभागिता सुनिश्चित हुई। शहर के चिन्हित यूरिनल की सफाई सहित शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई करवाकर प्रोसेसिंग के लिए भेजा गया।
अभियान में प्रमुखता से स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, जितेंद्र सिंह,पवन बरोदे,अर्चना एवं स्वच्छता उप पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी,राजू,लखमी चंद्र और आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,आईईसी हेड नितेश सिंह सहित स्वच्छता प्रकोष्ठ की पूरी टीम की सहभागिता रही।