SingrauliState

चुनाव के बाद एक्शन मोड में निगमायुक्त सभी वार्डो की साफ सफाई को लेकर उतरे सफाई कर्मी, दिखने लगा की हो रहा कार्य

सिंगरौली। नगर पालिका निगम सिंगरौली अपने क्रियाकलापों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहा है लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद इन दोनों नगर निगम के आयुक्त और उपायुक्त एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं बताया जाता है कि नगर निगम के सभी वार्डों में सफाई कर्मी उतार दिए गए हैं जहां सफाई कर्मी नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ शहर की स्वच्छता को बनाए रखने के लिए जगह-जगह लगे कूड़े कचरे के देर और खरपतवारों को हटाने में जुट गए हैं और शहर में इन दोनों साफ सफाई बेहतर देखी जा रही है कहा जा रहा है कि नगर निगम के आयुक्त और उपायुक्त शहर की सफाई को सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत कार्य करने में जुट गए हैं।

गौरतलब है कि नगर पालिका निगम सिंगरौली में कई आयुक्त और उपायुक्त आए और गए। लेकिन शहर को सुदृढ़ बनाने और साफ सफाई को लेकर किसी जिम्मेदारों ने अपनी माहिती भूमिका अदा नहीं कर पाए थे यही वजह है कि शहर के स्वच्छता पर ग्रहण लग गया था जब नए आयुक्त नगर निगम सिंगरौली की जिम्मेदारी संभाले तो विधानसभा चुनाव सामने आ गया। लोगों ने तरह-तरह की बातें करने लगे। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद नगर निगम आयुक्त पूरी तरीके से शहर की स्वच्छता और सुंदरता पर चार चांद लगाने के लिए एक्शन प्लानिंग कर इसकी जिम्मेदारी नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा को सौंप दी है। उपायुक्त के द्वारा शहर के सभी वार्डों की स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए लगभग डेढ़ सैकड़ा सफाई कर्मियों को सड़क पर उतार दिए। ताकि शहर की साफ सफाई बेहतर की जा सके। इसी प्लानिंग के तहत उपायुक्त ने शहर की सड़कों और डिवाइडरों के रंग रोगन के साथ-साथ नालियों की गंदगी को हटाने के साथ-साथ झाड़ियां और खरपतवारों और सड़कों को चमाचम बनाने के लिए काफी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए जमीनी स्तर पर काम करवा रहे हैं।

नगर निगम सिंगरौली के द्वारा पहली मर्तबा इस तरीके से बेहतर काम देखा जा रहा है जिसे नगर निगम क्षेत्र की जनता सराह भी रही है। और जब जनता बोलने वालों की अब काम अच्छा दिख रहा है तो यह मान लेना चाहिए कि नगर निगम शहर की सुंदरता को लेकर दिलचस्पी दिखा रहा है। नगर निगम सिंगरौली के द्वारा चुनाव के बाद युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य उपयुक्त सत्यम मिश्रा के द्वारा कराया जा रहा है इसके पूरी तरह का सफाई कार्य नहीं देखा गया था।

About The Author

Related Articles

Back to top button
Social Share Buttons and Icons powered by Ultimatelysocial
Facebook
X (Twitter)
YouTube
Instagram
Telegram
WhatsApp